क्रिसमस डे पर चर्च पहुंचे पीएम मोदी? एक साल पुरानी फोटो गलत दावे से वायरल - Sp news expr:class='data:blog.pageType'>

Sp news

Welcome my website my news websites latestnews,news,fastnews,Hindi news, newsletter,newsfeed,khabarinews,

🅰♡♣!! अपना वेबसाइट बनवाने के लिये सम्पर्क करें 6202949095 !!♣♡🅱 !!♥ धन्यवाद ♥!!

Breaking

Monday 28 December 2020

क्रिसमस डे पर चर्च पहुंचे पीएम मोदी? एक साल पुरानी फोटो गलत दावे से वायरल

क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फोटो वायरल हो रही है। फोटो में पीएम मोदी चर्च में खड़े दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि 25 दिसंबर को क्रिसमस डे पर मोदी चर्च पहुंचे थे।

दरअसल क्रिसमस डे से कुछ दिन पहले बजरंग दल के नेता मिठु दास ने हिंदुओं को चर्च न जाने की चेतावनी दी थी। मिठु दास ने एक बयान जारी कर कहा था कि क्रिसमस पर चर्च जाने वाले हिंदुओं की पिटाई की जाएगी।

पीएम मोदी की चर्च में खड़े हुए फोटो को क्रिसमस डे का बताकर कुछ सोशल मीडिया बजरंग दल की चेतावनी भी याद दिला रहे हैं।

और सच क्या है?

  • इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि इस साल क्रिसमस पर पीएम मोदी चर्च गए थे।
  • हमने पीएम मोदी के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर 25 दिसंबर के सभी पोस्ट चेक किए। ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली, जिससे साबित होता हो कि मोदी इस साल क्रिसमस पर चर्च गए थे।
  • वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें न्यूज एजेंसी पीटीआई की 9 जून, 2019 की रिपोर्ट में यही फोटो मिली। साफ है कि फोटो एक साल पुरानी है।
  • पीटीआई की रिपोर्ट से पता चलता है कि अपने श्रीलंका दौरे पर पीएम मोदी कोलंबो में स्थित एक कैथोलिक चर्च भी गए थे। फोटो तभी की है। साफ है कि एक साल पुरानी फोटो को सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Narendra Modi Visit Church On Christmas Day। Photo Viral


from Dainik Bhaskar /no-fake-news/news/narendra-modi-visit-church-on-christmas-day-photo-viral-128061438.html

No comments:

Post a Comment

Pages